सोमवार रात मुड़िया अहमदनगर में हुऐ बवाल में दो समुदाय के 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट,

बरेली के थाना क्षेत्र इज्जतनगर के एक गांव में सोमवार रात दो समुदायों के लोगों के बीच हुई मारपीट व बवाल में पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों को चिंहित कर दोनों समुदाय के 17 लोगों को नामजद कर 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सोमवार रात करीब आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों समुदायों के लोगों के बीच पत्थरबाजी व मारपीट हो गई है। जब घटना पर पहुंची पुलिस तो एक पक्ष के अनिल, नेत्रपाल, सुमित, आशुतोष, पंकज, छोटे, भूटानी उर्फ जसपाल और इनके 25 अज्ञात साथी व दूसरे पक्ष के रफीक शाह, शफीक, इरशाद, वाजिद, नावेद, इरफान, चांद, मुजाहिद, छोटे और इनके 25 अज्ञात साथी आपस में उपद्रव कर रहे थे। पथराव कर एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमले कर रहे थे। बवाल से पीलीभीत रोड जाम हो गया था। बच्चे और महिलाएं चिल्ला रहे थे। उक्त घटना की दहशत के चलते आसपास की दुकानें बंद हो गई थीं। सूचना पर पुलिस बल पहुंचा तो उपद्रवी रात का फायदा उठाकर भाग निकले । रफीक, वाजिद, नावेद, सलमान और सबीना मौके पर घायल अवस्था में मिले। दूसरे पक्ष का अनिल घायल अवस्था में मिला। दोनों पक्ष के लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ब्यूरो रिपोर्ट एजेंसी