बिथरी चैनपुर में “गांव चलो अभियान” के तहत विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने किया जनसंपर्क
सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों को ग्रामीणों के बीच रखा, कार्यकर्ताओं ने दिखाई एकजुटता

बरेली। “गांव चलो अभियान” के अंतर्गत बिथरी चैनपुर विधानसभा के लोकप्रिय एवं कर्मठ विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने ग्राम सरकड़ा व भड़रिया में जनसंपर्क कर ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की पिछले आठ वर्षों की ऐतिहासिक उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर जल योजना, उज्ज्वला योजना, डबल इंजन सरकार की ऊर्जा से गांवों में व्यापक बदलाव आया है।
इस जनसंपर्क कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर मंडल अध्यक्ष श्री विकास सिंह पटेल, आचार्य बुद्धसेन, डॉ. पुरुषोत्तम, छेदा लाल, मंडल उपाध्यक्ष सूर्य ओम गंगवार, राजपाल, सचिन शर्मा सहित कई समर्पित एवं कर्मठ कार्यकर्ता देवतुल्य भाव से उपस्थित रहे। कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया।
डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “जनता ही असली जनार्दन है, और विकास की यात्रा तभी पूर्ण होगी जब अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचे।”
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं से सीधे जोड़ना और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करना रहा।






