देशविरोधी पोस्ट पर सख्ती: इंस्टाग्राम से भड़काऊ सामग्री वायरल, दो युवक हवालात में
एक बोला "पाकिस्तान जिंदाबाद", दूसरा ने हथियार लहराकर दी खौफनाक धमकी

बरेली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देशविरोधी और उकसाऊ पोस्ट करना दो युवकों को भारी पड़ गया। थाना बिथरी चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक युवक ने पाकिस्तान के समर्थन में टिप्पणी की, जबकि दूसरा वीडियो में धारदार हथियार लहराते हुए जुबान काटने की धमकी देता नजर आया।
वायरल पोस्ट ने बढ़ाया तनाव, गांव में खामोशी पसरी
जैसे ही युवकों की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम सैदपुर लश्करीगंज में तनाव का माहौल बन गया। ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया, जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।
पहचान उजागर: गांव के ही रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस द्वारा पकड़े गए युवकों की पहचान वाजिद शाह पुत्र मेसर अली शाह एवं इरफान उर्फ अतराज पुत्र मुख्तर शाह के रूप में हुई है। दोनों एक ही गांव सैदपुर लश्करीगंज, थाना बिथरी चैनपुर के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने सोच-समझकर ऐसी पोस्ट की, जिससे साम्प्रदायिक माहौल बिगड़े और लोगों में भय का वातावरण बने।
कानूनी शिकंजा कस गया
मामले की जांच के बाद बिथरी चैनपुर पुलिस ने एफआईआर संख्या 250/2025 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट की भी टेक्निकल जांच की जा रही है।