बरेली मण्डी में शबरी कैंटीन और बैंक शाखा का उद्घाटन, किसानों को मिला ट्रैक्टर उपहार

बरेली। कृषि उत्पादन मण्डी समिति, बरेली में आज एक महत्वपूर्ण अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने कई योजनाओं का शुभारंभ किया। किसानों की सुविधा और कल्याण को ध्यान में रखते हुए मण्डी परिसर में शबरी कैंटीन का उद्घाटन किया गया। इस कैंटीन के माध्यम से अब मण्डी में अपनी उपज बेचने आने वाले किसानों को मात्र ₹25/- प्रति प्लेट में शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत चयनित दो किसानों को नि:शुल्क ट्रैक्टर भी वितरित किए गए। यह योजना उन किसानों के लिए लागू है जो मण्डी परिसर, उपमण्डी स्थल या सरकारी क्रय केन्द्रों पर ₹5000/- या उससे अधिक की कृषि उपज का विक्रय करते हैं। ट्रैक्टर प्राप्त करने वाले सौभाग्यशाली किसान हैं:
- श्री रघुवीर, पुत्र श्री छोटे, निवासी ग्राम ढका, पोस्ट अखा, जनपद बरेली
- श्री शिव कुमार, पुत्र श्री नारायण लाल, निवासी ग्राम हरेला, तहसील फरीदपुर, जनपद बरेली
इस कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ल, उपनिदेशक मण्डी परिषद श्री विश्वेन्द्र कुमार, मण्डी सचिव श्री संतोष कुमार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी श्री कमलेश पाण्डेय तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई शाखा का उद्घाटन भी किया गया, जो अब मण्डी परिसर में किसानों और व्यापारियों के लिए बैंकिंग कार्यों को सरल बनाएगी।
इसके अतिरिक्त, मण्डी परिसर में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्रों — मण्डी परिषद बरेली, भारतीय खाद्य निगम तथा खाद्य एवं रसद विभाग — का भौतिक निरीक्षण भी जिलाधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने सभी क्रय केन्द्रों को निर्देशित किया कि वे 100% लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित करें और किसानों को समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करें।