No Slide Found In Slider.
Breaking Newsउत्तरप्रदेशबरेली

सैटेलाइट बस स्टैंड पर लूटकांड: गुंडों ने यात्री को कार में बिठाकर की लूट, हाईवे पर फेंककर हुए फरार

No Slide Found In Slider.

बरेली। शहर में अपराधी बेखौफ होते जा रहे हैं। ताजा मामला सैटेलाइट बस स्टैंड का है, जहां एक मासूम यात्री को मदद के बहाने चार बदमाशों ने कार में बिठाया और सुनसान रास्ते पर ले जाकर उसकी जमकर लूटपाट की। पीड़ित युवक के मुताबिक लुटेरों ने सोना, नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूटकर उसे हाईवे पर फेंक दिया। यह घटना न केवल पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि आम जनता में दहशत का कारण भी बनी हुई है।

मिठाई खरीदने निकले, लुटेरे बने हमसफर

थाना निगोही, शाहजहाँपुर निवासी रामवीर पुत्र महेशपाल 15 जून 2025 को शाम करीब 4:30 बजे एक प्राइवेट बस से गुड़गांव से बरेली पहुंचे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर उतरने के बाद उन्होंने पास की मिठाई की दुकान से मिठाई खरीदी। तभी एक अनजान व्यक्ति उनसे मिला और कहा कि वह उन्हें बीसलपुर छोड़ देगा। मासूमियत में भरोसा कर रामवीर उस शख्स के साथ एक सफेद चारपहिया गाड़ी में बैठ गए, जिसमें पहले से तीन अन्य लोग मौजूद थे।

गलत दिशा में मुड़ी गाड़ी, फिर शुरू हुआ खौफ

कुछ दूरी चलने के बाद गाड़ी जैसे ही अनजान दिशा में मुड़ी, रामवीर को शक हुआ। उन्होंने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन चारों बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया और मारपीट की धमकी देकर चुप करा दिया।

अगले दिन FIR, पुलिस जांच में जुटी

घटना के अगले दिन यानी 16 जून को रामवीर ने थाने पहुंचकर तहरीर दी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एचएम सुरेश बाबू ने का. 619 अरुण कुमार से एफआईआर टाइप करवाई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सवालों में घिरी सुरक्षा व्यवस्था

दिनदहाड़े हाईवे पर हुई इस वारदात ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया है। आमजन के मन में सवाल है कि क्या बरेली में बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान भी अब सुरक्षित नहीं बचे?

पुलिस के लिए अग्निपरीक्षा

अब यह देखना होगा कि क्या पुलिस इन लुटेरों तक जल्दी पहुंच सकेगी? क्या शहर में सुरक्षा व्यवस्था को फिर से मजबूती मिलेगी? घटना के बाद जनता की निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button