सपा नेता पर गंभीर आरोप: किसान से 1 करोड़ की ठगी, रंगदारी में 5 करोड़ की मांग, हत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां समाजवादी पार्टी के एक दबंग नेता हरीश लाखा पर एक किसान से एक करोड़ की ठगी, पांच करोड़ की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमला करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित किसान ने उपमुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित किसान राजकुमार का आरोप है कि उन्होंने 11.59 करोड़ में कृषि भूमि खरीदने का सौदा किया था, जिसके एवज में उन्होंने एडवांस के तौर पर एक करोड़ रुपये दिए। लेकिन तय समय पर रजिस्ट्री नहीं की गई। इसके बाद सपा नेता ने कोर्ट के आदेश के बावजूद फर्जी इकरारनामा करवा कर ज़मीन पर कब्ज़े की कोशिश की और विरोध करने पर हथियारबंद गुर्गों से जानलेवा हमला कराया गया।
क्या है पूरा मामला?
जून 2024 में किसान राजकुमार ने मेरठ निवासी चिन्मय के माध्यम से 3.86 हेक्टेयर भूमि का सौदा किया। एक करोड़ रुपये का एडवांस भुगतान किया गया (नकद और चेक)। अगस्त से अक्टूबर तक रजिस्ट्री टालते रहे चिन्मय और विक्रेता विजया।17 अक्टूबर को हथियारबंद लोग अमर सिंह के ऑफिस में घुसे, 5 करोड़ की रंगदारी मांगी।अमर सिंह के सीने पर तमंचा ताना गया, बंधक बनाकर धमकाया गया।कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद मार्च 2025 में ज़मीन पर कब्ज़े की कोशिश।अमर सिंह की गला दबाकर हत्या की कोशिश, शोर मचने पर हमलावर भागे।
कोर्ट की अवमानना और हत्या की कोशिश का आरोप
राजकुमार का आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद हरीश लाखा ने विक्रेता से फर्जी इकरारनामा करवा लिया, जो न केवल न्यायालय की अवमानना है, बल्कि गंभीर जालसाजी और धोखाधड़ी भी है।
क्या मांग कर रहे हैं पीड़ित किसान?
पीड़ित ने उपमुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मांग की है कि हरीश लाखा, चिन्मय, विजया और अन्य आरोपियों पर IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 386 (रंगदारी), 307 (हत्या की कोशिश), गैंगस्टर एक्ट और कोर्ट की अवमानना जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए।