No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेश

दो पैन कार्ड केस में बड़ा फैसला…सपा नेता आज़म खां और बेटे अब्दुल्ला आज़म को सात-सात साल की सजा, 50-50 हजार जुर्माना; कड़ी सुरक्षा में रामपुर जेल भेजे गए

No Slide Found In Slider.

रामपुर। बहुचर्चित दो पैन कार्ड मामले में एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सोमवार को सख्त फैसला सुनाते हुए सपा नेता एवं पूर्व मंत्री आज़म खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म को सात-सात साल की सजा और 50-50 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। कोर्ट का आदेश मिलते ही दोनों को हिरासत में लेकर कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जिला जेल भेज दिया गया।

2019 में दर्ज हुआ था मामला, विधायक आकाश सक्सेना बने थे वादी

यह मुकदमा सिविल लाइंस थाने में वर्ष 2019 में दर्ज कराया गया था। वादी शहर विधायक आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि अब्दुल्ला आज़म ने दो अलग-अलग पैन कार्ड बनवाए और उनका गलत तरीके से उपयोग किया। जांच के दौरान आज़म खां को भी सह-आरोपी बनाया गया। सोमवार को फैसला सुनाए जाने के दौरान आज़म खां, उनके बेटे अब्दुल्ला और विधायक आकाश सक्सेना तीनों कोर्ट में मौजूद रहे। एमपी-एमएलए कोर्ट के जज शोभित बंसल ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद माना कि: अब्दुल्ला आज़म ने दो पैन कार्ड बनवाए

कानूनी रूप से लाभ भी उठाया,जिसके बाद कोर्ट ने दोनों को IPC सहित संबंधित धाराओं में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।

हिरासत के तीन घंटे बाद भेजे गए रामपुर जेल

सजा के ऐलान के बाद पुलिस ने दोनों नेताओं को कोर्ट परिसर से ही हिरासत में ले लिया। करीब तीन घंटे तक पुलिस कस्टडी में रखने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जिला कारागार में दाखिल कराया गया।

2017 के चुनाव से जुड़ा विवाद  उम्र छुपाने का आरोप

यह पूरा मामला वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से शुरू हुआ था। तत्कालीन सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आज़म ने स्वार सीट से नामांकन किया था, जिसमें उन्होंने:जन्म प्रमाण पत्र,पैन कार्ड दोनों ही ऐसे दस्तावेज लगाए थे जिनमें वास्तविक उम्र से अधिक उम्र दर्शाई गई थी। इसी आधार पर पैन कार्ड की वैधता पर सवाल उठे और मामला बड़ा बन गया।

पहले भी मिल चुकी है सजा  जमानत पर बाहर

इससे पहले 18 अक्टूबर 2023 को दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज़म खां उनकी पत्नी डॉ. तज़ीन फ़ातिमा और पुत्र अब्दुल्ला आज़म तीनों को सात-सात साल की सजा सुनाई थी और 50 हजार का जुर्माना लगाया था। उस मामले में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल चुकी है।

नया फैसला आजम परिवार के लिए बड़ा झटका

दो पैन कार्ड केस में यह सजा आज़म खां परिवार के लिए एक और बड़ा कानूनी झटका मानी जा रही है। राजनीतिक हलकों में भी इस फैसले को लेकर व्यापक चर्चा है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button