बरेली: 3.10 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, बलेनो कार और ₹19 हजार नगद बरामद

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बारादरी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 31 ग्राम स्मैक, एक बलेनो कार और ₹19,000 नगद के साथ एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
99 बीघा के पास हुई गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में चल रहे चेकिंग अभियान के दौरान 99 बीघा के पास एक संदिग्ध कार को रोका गया। तलाशी लेने पर उसमें से स्मैक और नगदी बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम और पता
गिरफ्तार तस्कर की पहचान आरिफ खान पुत्र अब्दुल रज़ा खान, निवासी ग्राम धनतिया, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जनपद बरेली के रूप में हुई है। आरोपी की उम्र लगभग 35 वर्ष है।
यह बरामद हुआ:
31 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹3.10 लाख),बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार (रंग: ग्रे),19,000 रुपए नगद,
NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
बारादरी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0-0394/2025, धारा 8/21/60 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर भेज दिया गया है।
पहले भी दर्ज हैं आपराधिक मामले
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरिफ खान पर पहले भी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2020 में थाना इज्जतनगर में धारा 411, 418, 420, 467, 468, 471 IPC व 66D IT Act के तहत केस पंजीकृत है।
पूछताछ में किया बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरिफ ने बताया कि वह स्मैक को किच्छा (उत्तराखंड) से खरीदता है और बरेली में घूम-घूमकर सप्लाई करता है। उसने बताया कि वह कई बार यह काम कर चुका है और चार पहिया वाहन होने के कारण लोगों को शक नहीं होता। पुलिस अब सप्लायर के मोबाइल नंबर और पते की जानकारी जुटा रही है।