लो वोल्टेज आने पर विद्युत उपकेंद्र में ऑपरेटर को पीटा, 50 लोगों पर FIR, पांच आरोपी गिरफ्तार

बरेली। लो वोल्टेज की समस्या के कारण विद्युत उपकेंद्र रिठौरा में ऑपरेटर कामिल को बंधक बनाकर पीटा गया। इस मामले में पुलिस ने नौ नामजद समेत 50 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
मंगलवार रात थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव मुंडिया अहमदनगर के उपभोक्ता लो वोल्टेज की समस्या से नाराज होकर विद्युत उपकेंद्र रिठौरा पहुंच गए। उन्होंने ऑपरेटर कामिल को बंधक बनाकर पीटा। आरोप है कि उपकेंद्र में तोड़फोड़ भी की गई। सूचना पर पुलिस पहुंची तो उससे पहले ही आरोपी चले गए। कामिल की शिकायत पर अवर अभियंता अजय कुमार, एसडीओ अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।
इन पर हुई कार्रवाई
जेई अजय कुमार की तहरीर मिलने पर पुलिस ने गांव मुंडिया अहमदनगर के आदेश, महेश, सचिन, अरविंद, विजय, दीपक, लोकेश , कैलाश, अनुज समेत 50 आरोपियों के खिलाफ थाना हाफिजगंज में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व कर्मचारी से मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज कराया। देर रात पुलिस ने महेश, सचिन, अरविंद, दीपक, लोकेश को गिरफ्तार कर लिया, जिन्हें बुधवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश जारी है। किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में नहीं लेने देंगे।
ट्रक की टक्कर से चार विद्युत पोल टूटे, गांव की बिजली गुल
नवाबगंज में मंगलवार रात ट्रक विद्युत पोल से टकरा गया, जिससे चार पोल टूट गए। पोल टूटने के बाद बरखन गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जिसको लेकर जेई मोहित कुमार ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
विद्युत उपकेंद्र से गुलड़िया धीमर को जाने वाली विद्युत लाइन जाती है। मंगलवार रात तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से चार खंभे, विद्युत लाइन व 250 किलोवाट का ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे बरखन गांव की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई। जेई मोहित कुमार ने बताया कि ट्रक की टक्कर से दो करोड़ 75 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।