ट्रॉली दिखी ही नहीं… कोहरे में पिकअप ने मारी टक्कर, तीन की हालत नाजुक

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह घने कोहरे ने बड़ा हादसा करा दिया। दृश्यता बेहद कम होने के कारण तेज रफ्तार पिकअप ओवरब्रिज पर खराब खड़ी रेता-बजरी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी। टक्कर इतनी भयावह थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंडी से आलू लेकर लौट रहे थे सभी युवक
जानकारी के मुताबिक कस्बा धौंरा टांडा निवासी आकाश पुत्र गेंदनलाल, छोटू, जलीस पुत्र कदीर, हसनैन पुत्र कदीर और दिलशाद पुत्र शमशेद रविवार तड़के बरेली मंडी से आलू भरकर गांव लौट रहे थे।
घना कोहरा इतना गहरा था कि जैसे ही पिकअप ओवरब्रिज पर पहुंची, आगे खराब खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई नहीं दी और वाहन सीधे जाकर उसमें भिड़ गया।
टक्कर से पसरी अफरा-तफरी, तीन की हालत गंभीर
भीषण टक्कर में आकाश पुत्र गेंदनलाल, छोटू और जलीस पुत्र कदीर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हसनैन पुत्र कदीर और दिलशाद पुत्र शमशेर अली को हल्की चोटें आईं। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
ओवरब्रिज पर लंबा जाम, जेसीबी से हटवाया गया वाहन
हादसे के बाद ओवरब्रिज पर करीब आधा घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस टीम ने तत्काल यातायात नियंत्रित किया और जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त पिकअप को किनारे कराया। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद आवागमन फिर से सामान्य हो सका।






