बरेली को मिली नई प्रशासनिक दिशा, अविनाश सिंह ने जिलाधिकारी पद का किया कार्यभार ग्रहण
जनसुनवाई होगी प्राथमिकता, कानून-व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस का रुख

बरेली। जिले को नया जिलाधिकारी मिल गया है। मंगलवार को वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार कार्यालय पहुंचकर बरेली के जिलाधिकारी पद का विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए—जनहित सर्वोपरि रहेगा और कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
प्रशासनिक प्राथमिकताएं स्पष्ट
पदभार ग्रहण के बाद डीएम अविनाश सिंह ने स्पष्ट किया कि कानून एवं शांति व्यवस्था पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और जन समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी प्राथमिकताओं में रहेगा।
जनसुनवाई होगी सिस्टम की रीढ़
डीएम ने निर्देश दिए कि जनपद के समस्त अधिकारी प्रत्येक कार्यदिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर आम जनता की जनसुनवाई करें और शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करें।
उन्होंने दो टूक कहा कि “सिर्फ शिकायतों पर मार्क कर देना समाधान नहीं है, समाधान तब माना जाएगा जब शिकायतकर्ता स्वयं कहे कि समस्या हल हो गई।”
फील्ड विजिट से दिखेगा असर
उन्होंने अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम तीन दिन फील्ड विजिट करने के निर्देश भी दिए। उनका कहना है कि “विकास कार्यों का प्रभाव धरातल पर तभी नजर आएगा, जब अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे और आम जनता से सीधे संवाद करेंगे।”
महिलाओं व गरीबों पर विशेष फोकस
डीएम ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने की बात कही। साथ ही कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूर्णिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व संतोष बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, मुख्य कोषाधिकारी शैलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।