बरेली पुलिस का शिकंजा: लूट, रंगदारी और नशे के कारोबार में लिप्त 6 शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली
एसएसपी के आदेश पर थाना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दर्जनों संगीन मुकदमों में नामजद हैं आरोपी

बरेली। जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर बरेली पुलिस लगातार एक्शन मोड में है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देश पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के छह कुख्यात अपराधियों की बी-क्लास हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन अपराधियों पर एनडीपीएस एक्ट, लूट, डकैती, रंगदारी और चोरी जैसे गंभीर अपराधों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के रडार पर थे अपराधी
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त थे और समाज में भय का माहौल बना रहे थे। इन्हें चिह्नित कर सतत निगरानी में रखने और आगे की आपराधिक वारदातों की रोकथाम के लिए हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
जानिए किन अपराधियों पर हुई कार्रवाई:
1. शकील पुत्र नन्हें
निवासी: मोहल्ला अंसारी, वार्ड नंबर 10, फतेहगंज पश्चिमी
आपराधिक रिकॉर्ड: एनडीपीएस एक्ट में मादक पदार्थ तस्करी के 2 मुकदमे
2. जाकिर उर्फ रूहानी पुत्र मोहम्मद शफी
निवासी: मोहल्ला अंसारी, वार्ड नंबर 14
आपराधिक रिकॉर्ड: एनडीपीएस एक्ट में कुल 6 मुकदमे
3. राजू शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा
निवासी: मोहल्ला ठाकुरद्वारा
आपराधिक रिकॉर्ड: चोरी और रंगदारी में 4 मुकदमे
4. अनवार पुत्र नत्थू
निवासी: मोहल्ला अंसारी, वार्ड नंबर 9
आपराधिक रिकॉर्ड: एनडीपीएस एक्ट में मादक पदार्थ तस्करी के 6 मुकदमे
5. संजीव उर्फ गुड्डू पुत्र नरेशपाल सिंह
निवासी: ग्राम पिपरिया मुस्तकीम
आपराधिक रिकॉर्ड: लूट और डकैती में कुल 19 मुकदमे, बेहद शातिर अपराधी
6. संजीव कुमार पुत्र कढेराम शर्मा
निवासी: ग्राम बल्लिया फरीदापुर
आपराधिक रिकॉर्ड: एनडीपीएस एक्ट में 2 मुकदमे
एसएसपी का बयान: अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख जारी रहेगा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा— “जनसुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी ताकि जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।”
पुलिस का स्पष्ट संदेश: या तो अपराध छोड़ो, या बरेली
बरेली पुलिस की इस कार्रवाई को जनसुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। यह संदेश साफ है कि अपराध की राह पर चलने वालों की अब जिले में खैर नहीं।






