जिला अधिकारी ने किया 300 बेड अस्पताल का औचक निरीक्षण, मरीजों से की बातचीत, सुधार के दिए निर्देश

बरेली। 300 बेड के राजकीय अस्पताल में बुधवार को अचानक जिला अधिकारी अविनाश सिंह के द्वारा निरीक्षण अभियान चलाया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने इमरजेंसी, ओपीडी और जनरल वार्ड सहित विभिन्न विभागों का भ्रमण कर वहां मौजूद मरीजों से बातचीत की और स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कई जगहों पर साफ-सफाई और व्यवस्थाओं में कमी पाई गई, जिस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित विभागों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए गए। मरीजों और तीमारदारों से बातचीत में कुछ ने दवाओं की उपलब्धता और समय पर जांच संबंधी समस्याएं भी सामने रखीं, जिन पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया गया कि मरीजों को गुणवत्तापूर्ण उपचार, दवाएं व साफ-सुथरा वातावरण उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड पंजीकरण व्यवस्था, दवा वितरण केंद्र और लैब सेवाओं का भी जायज़ा लिया गया।
जिला अधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि अस्पतालों की व्यवस्थाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समय-समय पर इसी प्रकार औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।