बहेड़ी में पूर्ति निरीक्षक का छापा, दो दुकानों से 30 से अधिक अवैध गैस सिलेंडर बरामद

बरेली। कस्बे में अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे ने दो दुकानों पर छापा मारकर 30 से अधिक अवैध गैस सिलेंडर बरामद किए हैं। कार्रवाई उपजिलाधिकारी की सूचना पर की गई। दोनों दुकानदारों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडे ने बताया कि 24 अप्रैल को करीब चार बजे उपजिलाधिकारी ने उन्हें सूचना दी थी कि नैनीताल रोड पर दो स्थानों पर अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग की जा रही है। सूचना मिलते ही वह आपूर्ति लिपिक हरिशंकर और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचीं।
पहली कार्रवाई राजा टॉकीज के सामने मीना बाजार निवासी साजिद पुत्र वहीद अहमद की गैस चूल्हा रिपेयरिंग दुकान पर की गई, जहां से 19 घरेलू गैस सिलेंडर (15 भरे और 4 खाली), छह कमर्शियल गैस सिलेंडर (चार भरे और दो खाली) तथा एक गैस रिफिलिंग मशीन बरामद हुई।
इसके बाद टीम ने तलपुरा निवासी तनवीर अहमद पुत्र अखलाक अहमद की सिंह गौटिया स्थित इंडियन मोटर के पास गैस चूल्हा रिपेयरिंग दुकान पर छापा मारा। यहां से 11 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर, दो इलेक्ट्रॉनिक रिफिलिंग मशीन और एक मैनुअल रिफिलिंग मशीन बरामद की गई।
पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जब दुकानदारों से लाइसेंस और अन्य वैध दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई वैध प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर सके। जांच में यह भी सामने आया कि दोनों दुकानदार घरेलू कनेक्शन धारकों से निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर गैस सिलेंडर खरीदते थे और फिर छोटे सिलेंडरों व वाहनों में रिफिलिंग कर अवैध कारोबार कर रहे थे।
बरामद किए गए सिलेंडरों को बहेड़ी गैस सर्विस, शेरगढ़ रोड की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों तनवीर अहमद व साजिद अहमद के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।