शांतिदूत को बताया बवाली ,नकटिया चौकी इंचार्ज विदेश शर्मा को लाइन हाजिर

बरेली। नकटिया चौकी इंचार्ज को मृतक एयरफोर्स कर्मचारी से बवाल का खतरा है। उन्होंने उसे मुचालक पाबंद कराने के लिये एसडीएम को रिपोर्ट भेज दी थी। जबकि एयरफोर्स कर्मचारी को यूएनओ शांति दूत से सम्मानित कर चुका है। जिस पर बवाल मचने के बाद एसएसपी ने नकटिया चौकी इंचार्ज विदेश शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है। कैंट के भरतौल गांव की रहने वाली चंदा देवी के पति नेपाल सिंह एयरफोर्स में थे। संयुक्त राष्ट्र ने 2004 में नेपाल सिंह को सूडान में बतौर सैन्य कर्मी शांति प्रयासों में योगदान के लिए मेडल देकर सम्मानित किया था। उनके बेटे प्रदीप सिंह ने बताया कि पटियाला में तैनाती के दौरान 2 मई 2009 को उनके पिता की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। इससे पहले भी कई घटनाओं में चौकी इंचार्ज की शिकायत एसएसपी से की गई है कार्रवाई भी भेदभाव स्थानीय लोगों द्वारााा लगाया गया था
न्यूज़ एजेंसी