बरेली :- जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत मोहनपुर में चल रहे 16 स्वयं सहायता समूहों में उनके कार्यकलापों का निरक्षण किया

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद मुख्यालय बरेली से जिलाधिकारी नितीश कुमार ने आज बिथरी चैनपुर की ग्राम पंचायत मोहनपुर में चल रहे 16 स्वयं सहायता समूहों में उनके कार्यकलापों का निरक्षण किया और उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग भी मौजूद रहे और जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि इन स्वयं सहायता समूहों में सात समूह सिलाई का कार्य करते हैं। शेष वेस्ट मैचेरियल, कैंटीन, क्रषि पशुपालन, जूट आदि का कार्य करते हैं। इन समूहों द्वारा तैयार किए गए मास्क तथा वॉल हैंगिंग की जिलाधिकारी ने सराहना भी की। एक स्वयं सहायता समूह बड़ी सरकार द्वारा तैयार 7000 मास्क तैयार किए गए जिन्हें बरेली जन कल्याण समिति द्वारा क्रय किया गया, इसकी कीमत 92, 200 रुपए का चेक जिलाधिकारी ने समूह को प्रदान किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मोहनपुर में ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा तैयार पंचायत भवन परिसर के जीर्णोद्धार, आंगनबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय आदि का निरीक्षण किया और कहा कि पंचायत भवन परिसर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रचार अभियान चलाया जाए के लिए कहा बरेली रिपोर्ट लाइव भारत टीवी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड






