India-Pakistan Trade: प्रतिबंध के बावजूद पाकिस्तान पहुंचा भारतीय सामान, GTRI का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से बंद पड़ी व्यापारिक राहों के बावजूद, भारतीय सामान लगातार पाकिस्तान के बाजारों में पहुंच रहा है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनीशिएटिव (GTRI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 10 अरब डॉलर मूल्य का भारतीय सामान विभिन्न रास्तों से पाकिस्तान में खपाया गया है। यह खुलासा दोनों देशों के बीच जारी तनाव और आधिकारिक व्यापार प्रतिबंधों के बीच चौंकाने वाला है।
GTRI ने दावा किया है कि भारतीय कंपनियां दुबई, सिंगापुर और कोलंबो जैसे अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों का इस्तेमाल कर रही हैं। भारतीय फर्म अपना माल इन बंदरगाहों तक भेजती हैं, जहां स्वतंत्र कंपनियां इसे रिसीव कर लेती हैं। गोदामों में स्टोर करने के बाद सामान का ‘देश’ बदलने की प्रक्रिया अपनाई जाती है — यानी भारतीय माल पर ‘मेड इन यूएई’ या अन्य देशों का लेबल चिपका दिया जाता है। इसके बाद यही सामान पाकिस्तान भेज दिया जाता है, जिससे व्यापार प्रतिबंधों को बाइपास किया जा रहा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद बढ़ा तनाव
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा सीमा पर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को भी बंद कर दिया था। इसके साथ ही औपचारिक व्यापार पर पूरी तरह विराम लग गया था। बावजूद इसके, अप्रत्यक्ष मार्गों से भारतीय सामान पाकिस्तान तक पहुंच रहा है।
कैसे हो रहा है खेल?
GTRI रिपोर्ट के अनुसार, भारत से भेजे गए माल को स्वतंत्र एजेंसियां तीसरे देशों के नाम से फिर से पैक कर पाकिस्तान रवाना करती हैं। इस ‘री-लेबलिंग’ प्रक्रिया में खासतौर पर लेबर, डॉक्यूमेंट और लेबलिंग को बदला जाता है ताकि किसी भी जांच एजेंसी को भारत से जुड़े सबूत न मिल सकें।