अक्षय कुमार की सुपरहिट से किया डेब्यू, सुपरस्टार संग दी 1 ब्लॉकबस्टर, फिर भी नहीं पलटी शेफाली जरीवाला की किस्मत

Shefali Jariwala Films: 42 साल की एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उनके पति पराग त्यागी उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके असमय निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर है. शेफाली ने कई टीवी शो और फिल्में की हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि शेफाली जरीवाला ने अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड और सुपरस्टार पुनीत राजकुमार की ब्लॉकबस्टर से साउथ डेब्यू किया था. शेफाली ने ‘कांटा लगा’ गाने से पॉपुलैरिटी हासिल की. बाद में वह, ‘नच बलिए’, ‘बूगी वूगी’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे शो में भी नजर आईं.
शेफाली जरीवाला ने साल 2004 की सलमान खान और अक्षय कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में डेब्यू किया था. फिल्म में उनका अक्षय कुमार और कादर खान संग एक छोटा-सा रोल था. अक्षय और शेफाली ने डांस किया था.