बारात में डीजे को लेकर कहासुनी, तीन युवकों ने युवक का हाथ तोड़ा, जान से मारने की धमकी

बरेली। थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम नरयावल में मंगलवार रात एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते वक्त मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में तीन युवकों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया और फरार हो गए।
पीड़ित ओम प्रकाश मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 30 अप्रैल को ग्राम नरयावल में एक बारात में शामिल होने गया था। उसका दो वर्षीय बेटा डीजे पर नाच रहा था। इसी दौरान उसने डीजे बजाने की मांग की, जिससे डीजे पर मौजूद भूरा और रोहित से उसकी बहस हो गई। देखते ही देखते बात गाली-गलौज तक पहुंची और फिर तीनों युवकों ने ओम प्रकाश मौर्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया।
इस दौरान डीजे संचालक विपिन कुमार सैनी उर्फ बबलू भी मौके पर आ गए और उन्होंने भी पीड़ित पर हमला किया। पीड़ित ओम प्रकाश के अनुसार, इस मारपीट में उसका बायां हाथ टूट गया और हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
ओम प्रकाश ने थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।






