मुख्यमंत्री से मिले ब्लॉक प्रमुख व गन्ना समिति चेयरमैन,क्षेत्रीय विकास के लिए छह महत्वपूर्ण प्रस्ताव सौंपे, मुख्यमंत्री ने दिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

बरेली। क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण संपर्क और किसानों की समस्याओं को लेकर बहेड़ी के ब्लॉक प्रमुख अमरेंद्र सिंह, शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र सिंह तथा जिला सहकारी गन्ना समिति के चेयरमैन अर्जुन सिंह पटेल ने शुक्रवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को छह महत्वपूर्ण जनहित प्रस्ताव सौंपे और शीघ्र अमल की मांग की।
प्रस्तावों में धार्मिक विरासतों के संरक्षण, सड़क और पुल निर्माण से लेकर गन्ना समितियों को वित्तीय अधिकार देने तक के विषय शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ठाकुर जी मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग
बहेड़ी के ग्राम खमरिया में स्थित लगभग 100 वर्ष पुराने ठाकुर जी मंदिर की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है। यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। अमरेंद्र सिंह ने मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विशेष निधि स्वीकृत किए जाने की मांग रखी।
नहर पटरी पर बाईपास सड़क निर्माण की आवश्यकता
सैदपुर से मंडनपुर शुमाली के बीच नहर किनारे की सड़क अब अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो चुकी है। यदि इसका चौड़ीकरण व मजबूतीकरण हो जाए, तो यह बहेड़ी नगर के लिए एक वैकल्पिक बाईपास बन सकता है, जिससे नगर की यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा।
नदी पर पुल निर्माण से जुड़ेंगे 30 गांव
शेरगढ़ क्षेत्र के ग्राम न्यामतपुर और जगत के बीच नदी के चलते ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां पुल निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है, जिससे क्षेत्र के 30 गांव सीधे तौर पर आपस में जुड़ सकेंगे।
गन्ना समितियों को मिलें बजट निर्धारण के अधिकार
गन्ना समिति के चेयरमैन अर्जुन सिंह पटेल ने समितियों को वित्तीय स्वायत्तता देने की मांग की। उन्होंने कहा कि समितियों को बोर्ड स्तर पर अपना बजट तय करने का अधिकार मिलना चाहिए ताकि किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।
कमुआ पुलिया का चौड़ीकरण जरूरी
बरेली-बीसलपुर मार्ग स्थित कमुआ पुलिया पर हर वर्ष गन्ना सत्र में भारी जाम लगता है। 5 किलोमीटर तक का लंबा जाम आम बात हो जाती है। पुलिया का चौड़ीकरण इस समस्या का स्थायी समाधान हो सकता है।
केसरपुर-भगवानपुर मार्ग का निर्माण प्राथमिकता में हो
बिथरी विधानसभा के केसरपुर से भोजीपुरा क्षेत्र के भगवानपुर तक सड़क और पुल की कमी के चलते किसानों को मिल तक फसल पहुंचाने में परेशानी होती है। इस मार्ग के निर्माण से दो विधानसभाएं आपस में जुड़ेंगी और परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी।
मुख्यमंत्री ने दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी प्रस्तावों पर शीघ्र संज्ञान लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा। यदि ये योजनाएं लागू होती हैं, तो बरेली जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार तेज होगी।