दुकान पर लाठी-डंडों से हमला, बचाने आए युवक को भी पीटा

बरेली। थाना आंवला क्षेत्र के ग्राम मनौना में शनिवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दबंगों ने एक किराना दुकानदार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दुकानदार को बचाने आए युवक को भी बेरहमी से पीटा गया। आरोपियों ने मौके पर तमंचा लहराते हुए जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए। पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान पर बैठे दुकानदार पर हुआ अचानक हमला
पीड़ित इमरान पुत्र अहमद नवी गांव में ही किराना की दुकान चलाता है। उसने बताया कि सुबह करीब 8 बजे वह दुकान पर बैठा था। इसी दौरान गांव के ही जगमोहन सिंह उर्फ कल्लू कुछ अज्ञात साथियों के साथ लाठी, हाकी और तमंचा लेकर दुकान पर पहुंचा और बिना किसी विवाद के उस पर हमला कर दिया।
बचाने आए युवक को भी पीटा
दुकान पर मौजूद सद्दाम पुत्र मेंहदी हसन ने जब बीच-बचाव किया तो हमलावरों ने उसे भी नहीं बख्शा। उसे लाठियों से पीटा गया और धमकी दी गई कि अगर किसी से शिकायत की तो जान से मार दिया जाएगा।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
घटना के बाद पीड़ित इमरान ने थाना आंवला में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जगमोहन सिंह उर्फ कल्लू व उसके अज्ञात साथियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।