धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह करने वाली युवती ने सुरक्षा की लगाई गुहार, परिजनों पर लगाए गंभीर आरोप

बरेली। बारादरी क्षेत्र की एक युवती, जिसने प्रेम विवाह के लिए धर्म परिवर्तन किया, ने अब अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक (SSP) से मदद की अपील की है। उसने आरोप लगाया है कि उसके चाचा-चाची उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं, जिससे उसकी जान को खतरा है।
युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर बताया कि उसने अपनी मर्जी से विवाह किया है और किसी प्रकार का दबाव नहीं था। उसने शादी की तस्वीरें भी पोस्ट कीं, जिसमें वह वरमाला डालते हुए नजर आ रही है।
हालाँकि, युवती का दावा है कि उसके परिवार ने उसके पति और उसके परिवार के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने स्पष्ट किया कि वह थाना जाकर बयान नहीं दे सकती, क्योंकि उसके चाचा-चाची ने उसे रास्ते में जान से मारने की धमकी दी है।
पुलिस जांच जारी, युवती के बयान का इंतजार
इस मामले में बारादरी पुलिस पहले ही एक अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर चुकी है। पुलिस ने बताया कि युवती के लापता होने की रिपोर्ट में अन्य समुदाय के लोगों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया था, जिससे क्षेत्र में हल्का तनाव भी पैदा हुआ। अब पुलिस युवती के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने की प्रतीक्षा कर रही है।
युवती ने अपील करते हुए कहा कि वह पूरी तरह सुरक्षित और अपने ससुराल में खुश है। उसने अनुरोध किया कि उसके पति और उनके परिवार को पुलिस या समाज द्वारा परेशान न किया जाए। 






