बरेली: रोडवेज बस में लाखों की ज्वैलरी चोरी,महिला यात्री ने कंडक्टर-ड्राइवर पर साजिश का लगाया आरोप, कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

बरेली। रोडवेज बस में सफर कर रही एक महिला से लाखों रुपये की ज्वैलरी चोरी हो गई। घटना को लेकर पीड़िता ने बस के कंडक्टर, ड्राइवर और एक संदिग्ध युवक पर साजिशन चोरी का गंभीर आरोप लगाया है। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता सरिता पत्नी मान सिंह निवासी बुखारा (थाना कैंट) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 20 अप्रैल की दोपहर करीब 4:45 बजे पीतल नगरी डिपो की रोडवेज बस (UP 38 ATO 53110038) से पुराने बस स्टैंड से मिलक के लिए रवाना हुई थीं। उनके पास एक सूटकेस था, जिसमें सोने की ज्वैलरी रखी हुई थी। इसमें पांच पेंडल वाला हार, चेन, दो जोड़ी पायल, झुमके और कान की बालियां शामिल थीं।
बस में चढ़ते समय एक काली कमीज पहने युवक ने कंडक्टर की मदद से उनका सूटकेस इंजन के पास रखा और खुद वहीं बगल की सीट पर बैठ गया। सरिता का कहना है कि झूमका चौराहे के पास जब उन्होंने सूटकेस चेक करने की कोशिश की, तो कंडक्टर ने उन्हें दो-तीन बार मना किया। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति, ड्राइवर और कंडक्टर ने मिलकर उन्हें सूटकेस के पास जाने से रोका।
घर पहुंचने पर टूटा मिला ताला
शाम करीब 7 बजे जब सरिता अपने घर पहुंचीं और सूटकेस खोला, तो उसका ताला टूटा हुआ मिला और ज्वैलरी गायब थी। उन्होंने तुरंत कोतवाली थाने पहुंचकर तहरीर दी।
साजिश का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
सरिता ने ड्राइवर, कंडक्टर और काली कमीज पहने युवक पर आपसी साजिश रचकर चोरी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लगातार सूटकेस चेक करने से रोकना और संदिग्ध व्यवहार से उन्हें शक हुआ।
कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बस में लगे सीसीटीवी कैमरों और रूट पर लगे अन्य कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
यह घटना न सिर्फ रोडवेज में यात्रियों की सुरक्षा बल्कि उनके सामान की हिफाजत को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। यात्रियों का भरोसा बनाए रखने के लिए प्रशासन को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करना होगा।