आवारा सांड के हमले से 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, तीन अन्य घायल

बरेली।बरेली के बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव गोवलवोतीपुरा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई, जहां एक आवारा सांड ने 80 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना का विवरण:
बताया जा रहा है कि गांव के निवासी लेखराज (80 वर्ष) सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए बाहर गए थे। लौटते समय अचानक एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया और पटक-पटक कर उन्हें घायल कर दिया। स्थानीय लोग जब तक उन्हें बचाने पहुंचे, वह बेहोश हो चुके थे। गंभीर हालत में उन्हें पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर बीसलपुर के अस्पताल और अंततः बरेली के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
तीन अन्य लोग भी हुए घायल:
इस घटना से पहले गांव के तीन अन्य लोग भी इसी सांड के हमले का शिकार हुए जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है और आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या पर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की जा रही है।