बहेड़ी में निकली भव्य तिरंगा यात्रा, हरी झंडी दिखाकर हुई शुरुआत

बरेली। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को बहेड़ी में निकली भव्य तिरंगा यात्रा ने पूरे शहर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। तेज बारिश के बावजूद लोगों का उत्साह देखने लायक था। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं हाथों में तिरंगा थामे यात्रा में शामिल हुए।
हरी झंडी दिखाकर रवाना की यात्रा
केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि रवि मल्होत्रा और जिलापंचायत अध्यक्ष बरेली के प्रतिनिधि प्रशांत पटेल ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद गलियां भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठीं।
बारिश में भीगा तिरंगा बना गर्व का प्रतीक
यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री। जगह-जगह नागरिकों ने फूल बरसाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया। स्कूली बच्चों और सामाजिक संगठनों ने देशभक्ति गीतों से माहौल को और भी उत्साहपूर्ण बना दिया। बारिश में भीगी तिरंगी पताकाएं और प्रतिभागियों के भीगे चेहरे देश के प्रति अटूट प्रेम और गर्व का संदेश दे रहे थे।
शहीदों की याद में उमड़ा जनसैलाब
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हमें स्वतंत्रता संग्राम के उन वीरों की याद दिलाता है, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।