ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, मृतक था घर का इकलौता बेटा, परिवार में मचा कोहराम

बरेली (बहेड़ी)। बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव बड़ोरा में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी भूपेंद्र सिंह (पुत्र आनंदपाल) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार का इकलौता सहारा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि ट्राली का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर-ट्राली को भी कब्जे में ले लिया गया है।
भूपेंद्र की मौत की खबर जैसे ही परिजनों तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। परिजन बेसुध हो गए। अस्पताल में मौजूद उनके परिवार के लोग रो-रो कर बुरे हाल में हैं। गांव में भी शोक की लहर है, क्योंकि भूपेंद्र बेहद मिलनसार और मेहनती युवक के रूप में जाने जाते थे।
बहेड़ी कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। ट्रैक्टर-ट्राली चालक की पहचान और उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।