बरेली के होनहारों का धमाल: सीबीएसई रिजल्ट में यशस्वी-स्तुति ने मारी बाज़ी, हाईस्कूल में यशिका और अद्विका छाईं

बरेली। सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में इस बार बरेली के छात्रों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर दिया है। रिजल्ट के साथ ही स्कूलों में जश्न का माहौल बन गया। अभिभावक, शिक्षक और छात्र खुशी से झूम उठे। मिठाइयां बांटी गईं और टॉपर्स को फूल-मालाओं से लाद दिया गया।
12वीं में डीपीएस का डंका, यशस्वी और स्तुति टॉपर
दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), बरेली के यशस्वी और स्तुति वर्मा ने 99.6% अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया। दोनों ने अपनी इस सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया। वहीं, GRM स्कूल के केशव भाटिया ने 99.4% अंक पाकर तीसरी रैंक पर कब्जा जमाया।
हाईस्कूल में बेटियों की चमक, यशिका और अद्विका बनीं मिसाल
सीबीएसई हाईस्कूल के नतीजों में भी बेटियों ने झंडे गाड़ दिए। छात्र मिशन एकेडमी, मंडनपुर की यशिका गंगवार ने 99% अंक प्राप्त कर स्कूल और परिवार को गर्व से भर दिया। दूसरी ओर, GRM स्कूल, नैनीताल रोड की अद्विका सक्सेना ने 98.4% अंक प्राप्त कर टॉप स्थान पाया। अद्विका ने बिना कोचिंग सिर्फ सेल्फ स्टडी और स्कूल की पढ़ाई से यह सफलता हासिल की।
स्कूलों में मना जश्न, टॉपर्स को मिली बधाई
डीपीएस, जीआरएम, सेक्रेड हार्ट, बीबीएल, माधवराव सिंधिया समेत शहर के दर्जनों स्कूलों में टॉपर्स को मंच पर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्यों ने इन छात्रों को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं और अभिभावकों को भी धन्यवाद कहा।
सफलता का मंत्र: नियमित पढ़ाई, आत्मविश्वास और संयम
टॉपर्स का मानना है कि हर दिन की छोटी-छोटी मेहनत ही बड़े मुकाम तक पहुंचाती है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया से दूरी बनाकर, टाइम टेबल बनाकर और समझ के साथ पढ़ाई करने से नतीजे बेहतरीन आते हैं।
बरेली के छात्रों ने फिर किया साबित
इस बार का रिजल्ट बरेली के लिए गौरव की बात है। इन होनहारों ने दिखा दिया कि छोटे शहरों में भी बड़े सपने पलते हैं और मेहनत से उन्हें पूरा भी किया जा सकता है।






