बरेली में 1 जून को आयोजित हुआ भव्य सत्संग समारोह

बरेली। 1 जून 2025: रविवार को बरेली जिले के बिथरी चैनपुर स्थित कुंवर विजेंद्र पाल सिंह बारात घर में एक जिला स्तरीय सत्संग समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों ने परमात्मा की अमृतवाणी को प्रोजेक्टर स्क्रीन के जरिए श्रद्धालुओं तक पहुंचाया। सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने सत्संग में मलूकदास ,नरसी भगत ,राजा अधम इब्राहिम आदि के महान चरित्र के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया कि बिना भक्ति के इस संसार का कोई भी पद ,धन या स्वयं की महिमा का बोलबाला भी व्यर्थ है। मनुष्य जन्म में अपने जीविकोपार्जन के साथ साथ भक्ति को विशेष महत्व देना चाहिए। कोई भी व्यक्ति यदि भगवान पर भरोसा करता है तो भगवान भी उसके भरोसे को टूटने नहीं देता। सच्चे भगवान कबीर साहेब जी हैं। जो भी पूर्ण संत से नाम दीक्षा लेकर नियम में रहकर भक्ति करता है परमात्मा उसका पल पल ध्यान रखते हैं। अपने भक्त के जीवन की कठिनाइयों को शनै शनै दूर करते हैं और भक्तिकर्म आदि के माध्यम से जीवन जुने की सरल राह तैयार कर देते हैं।
संत रामपाल जी महाराज सत भक्ति मार्ग को महत्वपूर्ण उद्देश्य के रुप में लेकर चलते हैं। सत्संग आज के भौतिकवादी समय की आवश्यकता बन गया है यदि आध्यात्म से दूर रहें तो समाज में फैली बुराईयां चरित्र में प्रवेश कर जाएंगी जो समाज को दिशाहीन करके विकृत कर सकती हैं।श्रद्धालुओं ने संत रामपाल जी महाराज के संदेशों को अपनाने का संकल्प लेते हुए , “बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान की जय हो।” का नारा लगाया।इस आयोजन ने क्षेत्र में आध्यात्मिक जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रामप्रकाश कश्यप, आदित्य कुमार यादव,अरून मौर्य, धर्मेंद्र यादव, सुभाष यादव , एवं अन्य सेवादार मौजूद रहे।