बरेली में सनसनी: खेत में मिला युवक का शव, 18 साल पहले पिता की भी हुई थी हत्या

बरेली। फरीदपुर थाना क्षेत्र के भगवंतापुर गांव में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब खेत में एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मृतक की पहचान मेवा सरवापुर गांव निवासी 20 वर्षीय हनीफ पुत्र हसमूद खां के रूप में हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब 18 साल पहले हनीफ के पिता हसमूद खां की भी हत्या कर दी गई थी, और अब बेटे की मौत भी रहस्य बनकर उभरी है।
बाल कटवाने निकला था, लाश बनकर लौटा
परिजनों के मुताबिक, हनीफ मंगलवार शाम करीब पांच बजे यह कहकर घर से निकला था कि वह बाल कटवाने जा रहा है। लेकिन देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब आस-पड़ोस में पूछताछ से कोई सुराग नहीं मिला, तो चिंता गहराती गई। इसी बीच गांव के पास खेत में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त हनीफ के रूप में की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
पुरानी रंजिश या गहरी साजिश?
मृतक के फुफेरे भाई ताज खां ने दावा किया कि हनीफ की मौत एक गहरी साजिश का नतीजा है। उन्होंने कहा कि 18 साल पहले हनीफ के पिता की भी हत्या हुई थी, लेकिन आज तक परिवार को न्याय नहीं मिला। अब बेटे की रहस्यमयी मौत से पूरा परिवार सदमे में है। परिजन इस घटना को भी हत्या ही मान रहे हैं।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फरीदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव पर किसी स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स, हाल ही में मिलने-जुलने वालों से पूछताछ और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
परिवार ने निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
परिजनों का कहना है कि अगर मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई, तो वे उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। फिलहाल गांव में मातम पसरा हुआ है और परिवार इंसाफ की आस लगाए बैठा है।