थाना भुता क्षेत्र के गांव बेहगलपुर में धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन
कुआडंडा के बेहगलपुर में खनन माफियाओं के द्वारा धड़ल्ले से चल रहा अवैध खनन। सरकारी तंत्र से कनेक्शन जुड़े होने के कारण खनन माफिया सक्रिय। खनन माफियाओं के साथ कर्मचारियों के मिले होने की आशंका जिले में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का काम धड़ल्ले से चल रहा है। कहने को तो कलक्ट्रेट में ही खनन विभाग है, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होती। जब भी टीम जाती है तो कोई पकड़ में नहीं आता। इससे कर्मचारियों के खनन माफियाओं के साथ मिले होने की आशंका जताई जा रही है। पूर्व में भी खनन पकाने गई टीम द्वारा कई बार हाथ नहीं लगी कामयाबी।