प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फर्जी फोटो वायरल: सिरौली के युवक ने की एआई एडिटिंग, मचा हड़कंप
एडिट की गई तस्वीर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ओवैसी के पैर छूते दिखाया, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

बरेली। जिले के सिरौली थाना क्षेत्र में रविवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक फोटो वायरल होने से हड़कंप मच गया। एक युवक ने एआई तकनीक की मदद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर में एडिटिंग कर उन्हें एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के पैर छूते हुए दिखाया।
यह फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर डालते ही तेजी से वायरल हो गई। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस और खुफिया विभाग हरकत में आ गए।
एआई से बनाई गई विवादित फोटो
जानकारी के मुताबिक, सिरौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला प्यास निवासी तकरीर अहमद ने यह फोटो तैयार की। उसने एआई सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की छवि के साथ छेड़छाड़ की और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। कुछ ही देर में यह फोटो वायरल हो गई और राजनीतिक व सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई।
साइबर सेल कर रही जांच, आरोपी से पूछताछ जारी
मामले की गंभीरता देखते हुए सिरौली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। साइबर सेल की मदद से युवक की लोकेशन और सोशल मीडिया गतिविधियों का पता लगाया गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कृत्य न केवल राज्य की छवि धूमिल करने बल्कि धार्मिक भावनाएं भड़काने का प्रयास भी माना जा सकता है। इस संबंध में संबंधित धाराओं में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।थाना सिरौली प्रभारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।