अलीगंज में अवैध खनन पर शिकंजा, दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां सीज

अलीगंज/आंवला। थाना अलीगंज क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय खनन माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। अवैध खनन की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर सीज कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजपुर कला गांव में अवैध खनन की सूचना पर नायब तहसीलदार दीपक कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा गया, जिन्हें तत्काल सीज कर लिया गया।
नायब तहसीलदार दीपक कुमार ने स्पष्ट कहा कि खनन माफियाओं को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है और लगातार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जो भी व्यक्ति इस कार्य में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अलीगंज, महोलिया, खैलम, कुंडरिया, फैजुल्लापुर, किदौना तथा राजपुर कला जैसे ग्रामों में रात्रिकालीन अवैध खनन अब आम बात हो चुकी है। बीते दिनों भी पुलिस द्वारा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गई थी, किंतु कठोर कार्रवाई के अभाव में खनन माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात के समय तेज गति से दौड़ती ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से न केवल अवैध खनन को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि क्षेत्र की सड़कों पर भी खतरा मंडराता रहता है।
प्रशासन की यह कार्रवाई एक सकारात्मक पहल मानी जा रही है। अब देखना यह होगा कि यह अभियान और कितनी दूर तक पहुंच पाता है और क्या क्षेत्र को अवैध खनन से वास्तव में निजात मिल पाएगी।