बरेली ब्यूरो :- फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में रामपुर में पत्नी और बेटे के साथ पत्नी और बेटे से दूर अब बरेली जेल में तन्हा कटेंगी आजम खान की रातें
https://www.youtube.com/channel/UC7fjv3PjEXQsGKAP4MWsOdw

पत्नी और बेटे से दूर अब बरेली जेल में तन्हा कटेंगी आजम खान की रातें
फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में रामपुर में पत्नी और बेटे के साथ सरेंडर करने के बाद तीनों को प्रशासन ने सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया था लेकिन अगले दो दिन आजम की रामपुर कोर्ट में पेशी होनी है।
हाइलाइट्स:
- समाजवादी पार्टी के रामपुर से कद्दावर सांसद आजम खान अब अकेले दो दिन बरेली जेल में रहेंगे
- रामपुर कोर्ट में लगातार पेशी के चलते जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया, सुपरिंटेंडेंट ने की पुष्टि
- फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट केस में पत्नी-बेटे के साथ सरेंडर करने के बाद हुए थे सीतापुर जेल में शिफ्ट
समाजवादी पार्टी के रामपुर से सांसद आजम खानअब अकेले दो दिन बरेली जेल में रहेंगे। रामपुर कोर्ट में लगातार पेशी के चलते जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया है। फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में रामपुर में पत्नी और बेटे के साथ सरेंडर करने के बाद तीनों को प्रशासन ने सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया था, लेकिन अगले दो दिन आजम की रामपुर कोर्ट में पेशी होनी है।
बरेली जेल के सुपरिंटेंडेंट ने आजम के जेल आने की पुष्टि की। उनके मुताबिक, सांसद आजम खान की रामपुर कोर्ट में छह और सात मार्च को पेशी हैं जिसके चलते लगातार सीतापुर जेल से लाने-ले जाने में दिक्कत को देखते हुए उनको बरेली जेल में दो दिन के लिए रखने का आदेश जेल डीआईजी की तरफ से आया है।
बुधवार को पेशी पर रामपुर आए थे
रामपुर के जिला शासकीय अधिवक्ता दलविंदर सिंह के मुताबिक आजम खान बुधवार को दो केस में पेशी पर सीतापुर जेल से रामपुर आए थे। पेशी के बाद उनको वापस सीतापुर जेल भेजा जा रहा था लेकिन अगले दो दिन भी उनकी कोर्ट में सुनवाई के चलते जेल प्रशासन ने बरेली रखने को कहा है।