No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

दुष्कर्म के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, अवैध असलाह और घटना में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार

No Slide Found In Slider.

बरेली। थाना आंवला पुलिस ने एक सनसनीखेज दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे दोनों आरोपियों को एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में दबोचा गया। इनके कब्जे से अवैध तमंचे, कारतूस, मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की गई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदायूं निवासी एक महिला ने थाना आंवला में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से शानू पुत्र अतीक अहमद निवासी मनौना, थाना आंवला से दोस्ती हुई थी। शानू ने खुद को “शनि” नाम से परिचित कराते हुए झूठी जानकारी दी और कहा कि वह उसी बिरादरी का है।

महिला ने बताया कि दिनांक 09.09.25 को जब वह मनौना धाम घूमने आई थी, तभी शानू अपने साथी आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मनौना के साथ वैगनआर कार में आया और बहाने से उसे बिसौली रोड ले जाकर दोनों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

प्रकरण में थाना आंवला में मु०अ०सं० 633/25 धारा 70(1)/351(3) BNS व 3(2)(V) SC/ST ACT के तहत मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ सुश्री अंशिका वर्मा, सीओ आंवला श्री नितिन कुमार और प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने रेवती मोड़ के पास घेराबंदी की, जहां आरोपी शानू और आरिफ वैगनआर कार के साथ मौजूद थे और फरार होने की कोशिश में थे। पुलिस को देखते ही दोनों ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की।

इस मुठभेड़ में शानू के दोनों पैरों और आरिफ के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद दोनों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल आरोपियों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। जनपद बरेली पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध की गई यह त्वरित और सख़्त कार्रवाई कानून व्यवस्था की दृढ़ प्रतिबद्धता का परिचायक है।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button