हत्या की सनसनी: जमीनी विवाद में 45 वर्षीय महिला की बेरहमी से हत्या, सिर पर किए गए ताबड़तोड़ वार

नवदिया हरकिशन गांव में खौफ का माहौल, पुलिस जांच में जुटी
बरेली। नवदिया हरकिशन गांव में शनिवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब हरप्यारी (45), पत्नी राजकुमार की लहूलुहान हालत में लाश घर के पास मिली। महिला की सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार कर नृशंस हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, परिवार में जमीनी बंटवारे को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसी रंजिश में महिला की हत्या की गई है।
खास बातें:
महिला के सिर पर कई वार, मौके पर ही मौत
जमीनी विवाद में हत्या की आशंका
गांव में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का बयान:
थाना किला पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला रंजिशन हत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।