डीएम अविनाश सिंह ने जनसुनवाई में दिखाई सख्ती, बोले शिकायतें हों समय पर हल

बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध, यथार्थपूर्ण और गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि शिकायतकर्ता को वास्तविक राहत मिल सके।
शासन की प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता आमजन की समस्याओं का प्रभावी और निष्पक्ष समाधान है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि विवादों से जुड़ी शिकायतों में पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर तत्काल जांच करे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करे।बउन्होंने यह भी कहा कि केवल औपचारिक निस्तारण नहीं, बल्कि ऐसा समाधान किया जाए जिससे शिकायतकर्ता पूरी तरह संतुष्ट महसूस करे।
लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम अविनाश सिंह ने चेताया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।





