पाक समर्थक वीडियो भेजना पड़ा महंगा , आरएसएस कार्यकर्ता को भेजा था व्हाट्सएप वीडियो, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बरेली। पाकिस्तान समर्थक वीडियो भेजना बरेली के एक युवक को महंगा पड़ गया। वीडियो में भारत विरोधी बातें और धमकियां देने वाले पाकिस्तानी युवक का वीडियो भेजने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र का है।
आरएसएस कार्यकर्ता को भेजा वीडियो, हिंदू जागरण मंच ने जताई आपत्ति
नगरिया कला निवासी गुड्डू अंसारी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े कार्यकर्ता नरेश साहू को व्हाट्सएप पर एक वीडियो भेजा। इस वीडियो में एक पाकिस्तानी युवक भारत के खिलाफ भड़काऊ और आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए देश को धमकियां देता नजर आ रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष (युवा वाहिनी) हिमांशु पटेल ने इसे गंभीर मानते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर वीडियो पोस्ट कर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने की तत्परता से कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना इज्जतनगर के दरोगा रावेंद्र सिंह राणा ने रिपोर्ट दर्ज कर त्वरित कार्रवाई की। आरोपी गुड्डू अंसारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके पास से मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है, जिससे वीडियो भेजा गया था।
पूछताछ जारी, देश विरोधी कनेक्शन की भी जांच
थाना प्रभारी बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का इस वीडियो से क्या मकसद था और कहीं इसका संबंध किसी साजिश से तो नहीं है।






