No Slide Found In Slider.
उत्तरप्रदेशबरेली

“कांवड़ लेने मत जाना” बयान पर उठा विवाद…कुर्मी क्षत्रिय सभा उतरी शिक्षक के समर्थन में

वायरल वीडियो को बताया पूर्व नियोजित साज़िश,निष्पक्ष जांच और सोशल मीडिया पर हो रही अभद्रता पर कार्रवाई की उठाई मांग

No Slide Found In Slider.

बहेड़ी। एमजीएम इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता डॉ. रजनीश गंगवार के वायरल वीडियो प्रकरण ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। रविवार को कुर्मी क्षत्रिय सभा ने इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाकर खुलकर शिक्षक के समर्थन में आवाज उठाई। सभा के पदाधिकारियों ने वायरल वीडियो को एक सोची-समझी साजिश बताते हुए प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

सभा ने कहा – शिक्षक की छवि खराब करने की कोशिश

सभा के उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार और प्रेम शंकर गंगवार ने कहा कि कुछ संगठनों ने वीडियो को बेवजह तूल देकर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि उनका उद्देश्य केवल बच्चों को मार्गदर्शन देना था।

पूर्व नियोजित ढंग से बनाया गया वीडियो: कोषाध्यक्ष

सभा के कोषाध्यक्ष आलोक गंगवार ने कहा कि यह वीडियो जानबूझकर रिकॉर्ड कर वायरल किया गया। डॉ. रजनीश गंगवार एक जिम्मेदार शिक्षक हैं और अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह पूरा प्रकरण दुर्भावनापूर्ण प्रतीत होता है।

जनप्रतिनिधियों की चुप्पी पर भी जताई नाराजगी

सभा के पदाधिकारियों ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि कुर्मी समाज के कई जनप्रतिनिधि इस संवेदनशील मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। इसे लेकर सभा में असंतोष का माहौल दिखा।

सोशल मीडिया की अभद्रता पर भी जताई आपत्ति

सभा के ऑडिटर अधिवक्ता मनोज गंगवार ने डॉ. रजनीश के खिलाफ दर्ज एफआईआर को दुर्भावनापूर्ण बताया और सोशल मीडिया पर हो रही अभद्र टिप्पणियों व धमकी भरे संदेशों को लेकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।

आंदोलन की चेतावनी

महामंत्री आर.सी. लाल और मूलचंद गंगवार ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए चेताया कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कुर्मी क्षत्रिय सभा प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

बैठक में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी:

रघुवीर सिंह गंगवार (उपाध्यक्ष), प्रेम शंकर गंगवार (उपाध्यक्ष), आर.सी. लाल (महामंत्री), मूलचंद गंगवार (महामंत्री), आलोक गंगवार (कोषाध्यक्ष), एड. मनोज बाबू गंगवार (ऑडिटर), देश दीपक गंगवार (मीडिया प्रभारी), अरविंद पटेल, एड. मुनेन्द्र सिंह गंगवार, अमित गंगवार, खेमेन्द्र पाल सिंह, वीरेश कुमार गंगवार, तेजपाल गंगवार, भद्रपाल गंगवार समेत अन्य सदस्य।

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button