No Slide Found In Slider.
Breaking News

अंधेरे में मौत की गुत्थी: ट्रांसफार्मर के बीच फंसा मिला युवक, करंट के गहरे निशान

गंगापुर में सुबह-सुबह सनसनी, हादसा या किसी साजिश का शिकार?

No Slide Found In Slider.

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुर में मंगलवार सुबह का नज़ारा किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं था। मजदूरों की पुलिया के पास, दीवार और ट्रांसफार्मर के बीच 20 वर्षीय युवक का शव फंसा मिला। आसपास खड़े लोग सन्न—किसी को समझ नहीं आ रहा था कि वह वहां कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई।

बिजली सप्लाई काटकर शव निकाला

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस ने बिजली विभाग से सप्लाई बंद कराई, तब जाकर शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जबकि पुलिस हर पहलू पर जांच में जुटी है।

पहचान और पृष्ठभूमि

मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के आलमगीरिगंज निवासी बबलू पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई। मोहल्लेवासियों के अनुसार, बबलू नशे का आदी था, लेकिन उस सुनसान ट्रांसफार्मर के पास उसका होना कई सवाल खड़े कर रहा है।

करंट या साजिश?

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे का कहना है कि शव पर चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन हाथ और पेट पर करंट से जलने के गहरे निशान हैं। प्रारंभिक जांच में करंट लगना मौत की वजह प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रही।

सच सामने आने का इंतजार

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह का खुलासा होगा। फिलहाल मोहल्ले में फुसफुसाहट है—क्या यह महज़ हादसा था, लापरवाही का नतीजा या फिर किसी खतरनाक खेल का हिस्सा?

 

No Slide Found In Slider.

Live bharat TV

Related Articles

Back to top button