जिले में 15 ग्रामों के ग्रामीण क्षेत्र में कलाकारों के लिए वितरण किए गए वाद्य यंत्र

बरेली: ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय कलाकारों को अभ्यास करने के लिए वाद्य यंत्रों का वितरण सरकार की ओर से कराया जा रहा है। जिले के प्रत्येक ब्लाकों में सर्वाधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत को वाद्ययंत्रों का सेट वितरण जनप्रतिनिधियों ने किया। वाद्ययंत्रों के सेट में हारमोनियम, ढोलक, झीका, मंजीरा, घुंघरू दिए गए।
आलमपुर जाफराबाद ब्लाक की ‘ग्राम पंचायत बल्लिया, गिरधरपुर, क्योलड़िया, ‘पीपलसाना चौधरी, टिसुआ, मोहनपुर, मुड़िया नबी बक्श, बिलपुर, तिलियापुर, करेली
अलीगंज, सिंधौली, हाफिजगंज, मनौनान और दुनका ग्राम पंचायतों के कलाकारों और ग्राम प्रधानों को जनप्रतिनिधियों वाद्य यंत्रों का भी वितरण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, सांसद बरेली छत्रपाल गंगवार महापौर डा. उमेश गौतम, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, एमएलसी बहोरन लाल मौर्य, विधायक नवाबगंज डा. एमपी आर्य, विधायक फरीदपुर प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, विधायक मीरगंज डा. डीसी वर्मा आदि ने वाद्य यंत्रों से लोककलाओं को जीवंत रखने के लिए प्रेरित किया।