लेखपाल 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम ने बहेड़ी के लेखपाल को किया दबोच, बिनावर थाने में दर्ज हुई FIR

बदायूं। सदर तहसील में तैनात हल्का लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने आरोपी को बिनावर थाने में सुपुर्द कर केस दर्ज कराया है। गिरफ्तारी के दौरान मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई और हाथ धुलवाने पर रंग निकलने की पुष्टि भी हुई।
20 हजार में तय किया था सौदा, पहली किश्त लेते पकड़ा गया
सदर तहसील के गांव बहेड़ी पर तैनात लेखपाल संजीव कुमार राजपूत ने एक युवती से जमीन की पैमाइश कराने के एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। पीड़िता ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई और पीड़िता को 10 हजार रुपये देकर आरोपी के पास भेजा। रिश्वत की पहली किश्त जैसे ही लेखपाल ने ली, टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल इलाके से उसे रंगेहाथ दबोच लिया।
सत्ताधारी नेताओं से संबंध, कानून का नहीं था खौफ
जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार खुद को सत्ताधारी नेताओं का करीबी बताकर खुलेआम रिश्वत लेता था। तहसील में उसका इतना दबदबा था कि अधिकारी भी उससे खौफ खाते थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को टीम की मौजूदगी की जानकारी उसके साथी लेखपाल को मिली थी।
गिरफ्तारी के बाद बढ़ा सियासी दबाव
जैसे ही संजीव कुमार की गिरफ्तारी की खबर फैली, उसके सियासी आकाओं ने एंटी करप्शन टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। सूत्रों के अनुसार कुछ प्रभावशाली लोग आरोपी को बचाने की कोशिश में जुटे हैं। फिलहाल टीम ने संजीव को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।