संदिग्ध हालात में युवक की मौत, पत्नी बोली- गांव के ही तीन लोगों ने पानी न देने पर पीटा

बरेली। कैंट थाना क्षेत्र में बदायूं रोड पर दूरदर्शन केंद्र के सामने पंक्चर जोड़ने की दुकान चलाने वाले नन्हेलाल (30 वर्ष) की सोमवार को जिला अस्पताल में मौत हो गई। पत्नी ने गांव के तीन युवकों पर पति की पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया। कैंट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम होने के बाद हकीकत पता लगेगी।
सोमवार दोपहर कैंट के गांव कांधरपुर निवासी सुनीता अपने पति नन्हेलाल को लेकर जिला अस्पताल आईं। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने नन्हेलाल को मृत घोषित कर दिया। यहां पत्रकारों और पुलिस को सुनीता ने बताया कि पति रोज की तरह दुकान पर काम कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले पति के तीन दोस्त दुकान पर पहुंचकर शराब पीने लगे। उसके पति से पीने के लिए पानी मांगा। पति ने मना किया तो इन लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
सुनीता ने बताया कि थोड़ी देर बाद इन्हीं में से एक युवक उनके घर आया और बताया कि हमने तुम्हारे पति की पिटाई कर दी है, जाकर देख लो। वह दुकान पर पहुंची तो नन्हेलाल बेहोशी की हालत में थे। सुनीता ने कैंट थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि उनके पति की हत्या की गई है।
नन्हेलाल के परिवार में पत्नी के अलावा तीन बेटियां बेबी, खुशी और पिंकी हैं।
पुलिस का तर्क- हार्टअटैक से हुई होगी मौत
घटनाक्रम को लेकर लगे आरोपों के बाद कैंट थाना प्रभारी राजेश कुमार ने मामले में जांच की और प्रारंभिक जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी। जांच में बताया गया है कि सोमवार शाम जिला अस्पताल के मेमो से नन्हेलाल की मौत का पता लगा। वह हृदय रोगी और नशे का आदी था। दिन में वह बुखारा गांव के स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। वहां से लौटकर अपनी दुकान पर काम करने लगा। यहीं उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके आधार पर आगे कार्रवाई होगी।