बरेली में देर रात मुठभेड़: अंतरजनपदीय गैंग का पर्दाफाश, एक बदमाश गोली लगने से घायल, चार गिरफ्तार
चोरी की बाइक, नकदी, मोबाइल और अवैध हथियार बरामद; अपराधियों के नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस

बरेली। शहर में अपराध पर लगाम कसने की दिशा में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। मीरगंज थाना क्षेत्र में एसओजी और थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक कुख्यात अंतरजनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया। गोली लगने से एक बदमाश घायल हुआ, जबकि चार बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से भारी मात्रा में चोरी का माल और असलहा बरामद किया गया है।
गोलीबारी के बीच दबोचे गए अपराधी
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिसौली रोड पर कुछ संदिग्ध युवक चोरी की साजिश में जुटे हैं। सूचना मिलते ही एसओजी और मीरगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश साजिद पुत्र नफीस (निवासी लखनपुर, मीरगंज) के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये हैं गिरफ्तार अपराधी
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को दबोच लिया, जिनकी पहचान इस प्रकार है:
अनस पुत्र नूर अहमद (फैजुल्लागंज, मीरगंज),रिजवान उर्फ रहमान पुत्र जियाउल (नवाबगंज रोड, मीरगंज),आमिर पुत्र सत्तार (नगला भीखम, मीरगंज),साजिद पुत्र नफीस (लखनपुर, मीरगंज)
बरामद सामान
एक देसी तमंचा (315 बोर),एक जिंदा और एक खोखा कारतूस,14,210 रुपये नकद,एक चोरी की बाइक,तीन चोरी के मोबाइल,कार से चोरी किया गया एक अन्य मोबाइल फोन
गंभीर आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार बदमाशों पर पहले से हत्या, लूट, चोरी और बलात्कार जैसे गंभीर आरोपों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि यह गिरोह बरेली के अलावा आसपास के जनपदों में भी संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
एसएसपी बरेली ने टीम को मुठभेड़ में साहसिक कार्रवाई के लिए बधाई दी है और कहा है कि जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।





