“संविधान बचाने की लड़ाई में पी.डी.ए सबसे बड़ा हथियार : सुल्तानी”

बरेली। 2027 के चुनाव को ध्यान में रखते हुए समाजवादी पार्टी द्वारा चलाए जा रहे पी.डी.ए (पिछड़ा–दलित–अल्पसंख्यक) अभियान के तहत शास्त्री नगर जोन में आयोजित पंचायत में भाजपा पर तीखे हमले देखने को मिले। सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कहा कि भाजपा संविधान विरोधी पार्टी है और उसकी नीति देश को नफरत की आग में झोंकने की है।
“भाजपा के एजेंडे में विकास नहीं, केवल नफरत और झूठ” – शमीम सुल्तानी
अम्बेडकर पार्क के निकट होली चौक पर आयोजित इस पंचायत की मेज़बानी सपा पार्षद दल नेता एवं जोन प्रभारी गौरव सक्सेना ने की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के अधिकारों का लगातार हनन हो रहा है।
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से फैलाया जा रहा भ्रम:
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सोशल मीडिया के जरिये विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने का षड्यंत्र रच रही है।
विकास नहीं, वोटों का ध्रुवीकरण:
सुल्तानी ने कहा कि सरकार बेरोजगारी, महंगाई, और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों से भागती है और जनता को हिंदू–मुस्लिम में उलझाती है।
नगर निगम में भेदभावपूर्ण विकास का आरोप
पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के नाम पर केवल अमीर इलाकों को सजाया