चोरी की बैटरियों के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर नवाबगंज पुलिस की घेराबंदी में फंसे पीलीभीत के आरोपी

बरेली (नवाबगंज)। नवाबगंज पुलिस ने बुधवार देर रात दो शातिर चोरों को चोरी की महंगी बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पीलीभीत जनपद के रहने वाले हैं और गांव के ही एक ट्रक से बैटरियां चुराकर नवाबगंज में बेचने आए थे। पुलिस ने इनके पास से दो अलग-अलग कंपनियों की कीमती बैटरियां बरामद की हैं।
रात करीब 1:35 बजे उपनिरीक्षक विवेक कुमार कांस्टेबल राकेश कुमार के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान पिंक बूथ के पास उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक चोरी की बैटरियां लेकर पुराने पुल की तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुराने पुल पर घेराबंदी की।
कुछ ही देर में दो युवक हाथों में बैटरियां लिए आते दिखाई दिए। मुखबिर ने पहचान कराई और पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम रबिन पुत्र मोहर सिंह और जितेंद्र कुमार पुत्र पवन सिंह निवासी ग्राम शिवपुरिया, थाना जहानाबाद, जिला पीलीभीत बताए।
पूछताछ में रबिन ने बताया कि उन्होंने गांव में एक खाद गोदाम के पास खड़े ट्रक से बैटरियां चुराईं। रबिन के पास से Livguard Energy Unlimited PRADHAN की एक बैटरी बरामद हुई, जबकि जितेंद्र के पास Livfast DURO TRAC की बैटरी मिली। दोनों बैटरियों पर क्रमशः GA127IVCDG2841CK और GBIIYIUBD76068CS नंबर दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, यह कृत्य भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(5) BNS के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई है। बरामद बैटरियों को विधिवत सीलकर नमूना मोहर तैयार की गई।
कार्रवाई में पारदर्शिता
गिरफ्तारी व बरामदगी की पूरी कार्रवाई मानवाधिकार आयोग और सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत हुई गिरफ्तारी प्रपत्र मौके पर ही तैयार किया गया पूरी कार्रवाई का वीडियो रिकॉर्डिंग कांस्टेबल राकेश कुमार के मोबाइल से की गई बैटरियों की सील सर्वे और नमूना मोहर की फर्द बनाई गई एक प्रति आरोपी रबिन को उसकी सहमति से सौंपी गई
कार्रवाई में कांस्टेबल आशुतोष कुमार, तरुण कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।