ज़ारिया कलेक्शन ने बरेली कॉर्पोरेट लीग में मारी बाज़ी, एक्सप्लोर इलेवन को 48 रन से हराया

बरेली। डीजी इंफ्रा ग्रुप के तत्वावधान में एसआरएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही बरेली कॉर्पोरेट लीग (BCL) के एक रोमांचक मुकाबले में ज़ारिया कलेक्शन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक्सप्लोर इलेवन को 48 रनों से शिकस्त दी।
मैच की शुरुआत में एक्सप्लोर इलेवन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का निर्णय लिया, लेकिन ज़ारिया कलेक्शन की बल्लेबाज़ी के आगे उनकी रणनीति फीकी पड़ गई। हेमंत बिष्ट (43), सय्यद तौसीफ (42) और एस के चौधरी (41) की दमदार पारियों की बदौलत ज़ारिया ने निर्धारित 20 ओवर में 182 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में उतरी एक्सप्लोर इलेवन की टीम ऋषि सागर (45) और अमित वर्मा (26) की कोशिशों के बावजूद 20 ओवर में सिर्फ 133 रन ही बना सकी। ज़ारिया कलेक्शन के गेंदबाजों – नासिर रज़ा, इरफ़ान घोसी और रियाज़ अफरीदी – ने 2-2 विकेट झटककर विरोधी टीम की रीढ़ तोड़ दी। शानदार प्रदर्शन के लिए नासिर रज़ा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के दौरान एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति, शशांक रस्तोगी, ज़ारिया कलेक्शन के मालिक ज़हीर उद्दीन, शाहज़ेब अंसारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंपायर की भूमिका संदीप पाल व पिंटू सिंह ने निभाई, जबकि स्कोरिंग की ज़िम्मेदारी अनुप गुप्ता ने संभाली।






