अंडरपास पर मीरगंज पुलिस की दबिश, रामपुर के दो तस्कर 70 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

बरेली। मीरगंज पुलिस ने सोमवार देर शाम नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों के पास से कुल 70 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल फोन, नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पकड़े गए दोनों तस्कर रामपुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अंडरपास के पास हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, उपनिरीक्षक पंकज कुमार मय हमराह हेड कॉन्स्टेबल अनुज कुमार, कांस्टेबल रजत मलिक, अंकुर सिरोही और अमित कुमार के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो युवक बाइक से स्मैक लेकर अंडरपास के पास खड़े हैं और किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और मोटरसाइकिल नंबर UP22AW2175 पर बैठे दोनों संदिग्धों को पकड़ लिया।
दोनों तस्कर रामपुर के निवासी
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम बताए
नरेश बाबू पुत्र बालकराम, निवासी मुजियाना थाना कैमरी, जनपद रामपुर। मानसिंह पुत्र लालाराम, निवासी कपनैरी थाना मिलक, जनपद रामपुर।
दोनों को धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए सीओ मीरगंज की मौजूदगी में तलाशी ली गई।
70 ग्राम स्मैक, मोबाइल और नकदी बरामद
तलाशी में नरेश बाबू की जेब से 30 ग्राम स्मैक, मानसिंह की जेब से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुई। साथ ही दोनों के पास से दो मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त की गई। बरामद बाइक पवन कुमारी पत्नी नरेश बाबू निवासी मुजियाना के नाम पर पंजीकृत पाई गई।
मीरगंज के जीशान से लेते थे स्मैक
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि वे मीरगंज कस्बे के जीशान पुत्र बब्बन से स्मैक खरीदते हैं और फिर इसे छोटे पैमाने पर बेचकर मुनाफा कमाते हैं। पुलिस ने मौके से बरामद स्मैक को सील कर नमूना मोहर तैयार की और बाइक को सीज कर थाने भेज दिया। गिरफ्तारी और बरामदगी की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई।