श्रीनगर आवास कॉलोनी का पार्क बना गंदगी का अड्डा
नगर निगम की उपेक्षा से अधूरा पड़ा विकास कार्य, नाराज कॉलोनीवासी बोले– पूरा हो सौंदर्यकरण

बरेली। पीलीभीत बाईपास स्थित श्रीनगर आवास कॉलोनी का पार्क नगर निगम की लापरवाही की भेंट चढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए बने इस पार्क का निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया, जिसके कारण यह जगह हरे-भरे पार्क में बदलने के बजाय गंदगी और कूड़े का अड्डा बन चुकी है।
कॉलोनीवासियों का कहना है कि पार्क में न तो बैठने की व्यवस्था है, न झूले और न ही पाथवे। खुले मैदान की शक्ल ले चुके इस अधूरे पार्क में आसपास के लोग गोबर व घरेलू कूड़ा डाल देते हैं। परिणामस्वरूप यहां हमेशा गंदगी का अंबार रहता है और मच्छर-मक्खियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बरसात में स्थिति और बिगड़ जाती है, पानी भरने से दुर्गंध फैलने लगती है और आसपास रह रहे लोगों का जीना दूभर हो जाता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम ने पार्क का काम शुरू तो किया था लेकिन बीच में ही छोड़ दिया और फिर कभी इसकी सुध नहीं ली। कॉलोनीवासियों का कहना है कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
निवासियों ने साफ कहा कि यदि पार्क को पूरा करा दिया जाए तो यहां बच्चे खेल सकेंगे, बुजुर्ग सैर-सपाटा कर सकेंगे और कॉलोनीवासियों को एक साफ-सुथरा सार्वजनिक स्थल मिल सकेगा।
कॉलोनीवासियों की मांग
अधूरा निर्माण कार्य जल्द पूरा कराया जाए। पार्क का सौंदर्यकरण हो और पेड़-पौधे लगाए जाएं। सफाई की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कॉलोनीवासियों का कहना है कि वे इस मुद्दे को लेकर अब सामूहिक रूप से नगर निगम का ध्यान आकर्षित करेंगे, ताकि यह पार्क गंदगी और उपेक्षा की मिसाल न बनकर कॉलोनी की पहचान और सुविधा साबित हो सके।