प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर में स्वास्थ्य सेवाएं चढ़ीं भ्रष्टाचार की भेंट
गरीब व गर्भवती महिलाओं से खुलेआम वसूली, न देने पर धक्का-मुक्की, वीडियो वायरल

बरेली। शासन-प्रशासन की सख्ती और निर्देशों के बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भ्रष्टाचार का गंदा खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का है, जहां एक गर्भवती महिला से डिलीवरी के बाद रिश्वत की मांग की गई। विरोध करने पर महिला के पति से कर्मचारियों ने धक्का-मुक्की की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डिलीवरी के बाद मांगे ₹5000, वीडियो में दिखी धक्का-मुक्की
जानकारी के अनुसार, थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव भगवतीपुर निवासी एक गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिथरी चैनपुर पहुंची थी। डिलीवरी के बाद परिजनों का आरोप है कि वहां तैनात चिकित्सक और कर्मचारियों ने ₹5000 की रिश्वत मांगी। जब पीड़ित परिवार ने पैसे देने से इनकार किया, तो महिला के पति के साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की गई।
थाने में दी शिकायत, वीडियो भी किया गया पेश
पीड़ित ने पूरे घटनाक्रम की शिकायत थाना बिथरी चैनपुर में दी है और चिकित्सा प्रभारी डॉ. उत्तरा शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, पीड़ित परिवार ने धक्का-मुक्की का वीडियो भी सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों में आक्रोश का माहौल है।
पहले भी लग चुके हैं अवैध उगाही के आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिथरी चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहले भी गरीब मरीजों और गर्भवती महिलाओं से अवैध वसूली के मामले सामने आ चुके हैं। लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।
चिकित्सा प्रभारी ने बताया आरोप बेबुनियाद
वहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ. उत्तरा शर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि “उक्त लोग शराब के नशे में थे और वीडियो बना रहे थे। हमारे स्टाफ ने कोई गलत व्यवहार नहीं किया।”