
बिथरी चैनपुर (बरेली)। विधानसभा 123 बिथरी चैनपुर के ग्राम केसरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय जनसंघ के संस्थापक और भारतीय जनता पार्टी के वैचारिक आधार स्तंभ डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन और विचारों पर केंद्रित संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि ने किया मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष (आंवला) आदरणीय नेमचंद मौर्य जी ने डॉ. मुखर्जी के जीवन संघर्ष, राष्ट्रवाद, और उनके बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा “आज जो भारत एकता के साथ खड़ा है, उसमें डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचार और बलिदान की अहम भूमिका है।”
“एक पेड़ माँ के नाम” में लगा पर्यावरण प्रेम का बीज
कार्यक्रम के दूसरे चरण में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। भाजपा पदाधिकारियों ने इसे न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बताया, बल्कि इसे माँ के प्रति कृतज्ञता का भाव भी कहा।
अन्य प्रमुख उपस्थितियाँ:
कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री इक़बाल सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष विकास सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष तेजपाल सिंह, मण्डल पदाधिकारीगण, सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ एवं जेष्ठ कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी वक्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के आदर्शों को आत्मसात करने और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की बात कही।